
आजमगढ़ । (अतरौलिया) एक तरफ जहां प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिया है, कि किसी भी बिजली उपभोक्ता को अनावश्यक परेशान ना किया जाए, वही जेई के दुर्व्यवहार को लेकर सैकड़ो महिलाएं पुरुष
अतरौलिया थाने पर पहुंचकर थानाध्यक्ष को पीड़ित उपभोक्ता लाल जीत की तरफ से तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। बता दे कि स्थानीय थाना क्षेत्र के डेमूडीह निवासी लाल जीत कुमार पुत्र अच्छेलाल ने शनिवार को सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष व क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों के साथ पहुंचकर अतरौलिया थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि, सब स्टेशन करमैनी भेदौरा पर तैनात विद्युत विभाग के जेई धीर सिंह ने पीड़ित लालजीत के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जाति सूचक गाली देते हुए डाट कर भगा दिया । स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव का ट्रांसफार्मर जला पड़ा था, जिसे लेकर हम लोगों ने सब स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया था, इस बात से खिन्न होकर जेई साहब ट्यूबवेल के कनेक्शन के लिए बात करने गए हुए, लालजीत को अपशब्द बोलते हुए वहां से भगा दिया, इसके खिलाफ हम सभी लोगों ने अतरौलिया थाने पर लिखित तहरीर देकर जेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है । बसपा विधानसभा अध्यक्ष अतरौलिया अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि जब हमें यह जानकारी हुई, की हमारे सेक्टर अध्यक्ष के खिलाफ जेई ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, तो हम लोग थाने पर पहुंचकर जेई के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। हम लोगों ने थानाध्यक्ष व विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से भी इस संदर्भ में वार्ता किया, जिस पर उच्च अधिकारियों ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पूर्व छात्र संग अध्यक्ष साकेत महाविद्यालय फूलचंद यादव ने बताया कि मदियापार और करमैनी के ग्रामीणों ने बिजली की खराब व्यवस्था व जेई के दुर्व्यवहार को लेकर आज हम लोगों ने थानाध्यक्ष अतरौलिया को पीड़ित की तरफ से लिखित तहरीर देकर मनबढ़ जेई के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की । उन्होंने बताया कि मनबढ़ जेई के खिलाफ अगर गांव का कोई व्यक्ति शिकायत करता है, तो वह विजिलेंस टीम बुलवाकर उस व्यक्ति के घर को टारगेट करके फर्जी तरीके से जांच करवा के अवैध वसूली का कार्य किया जाता है ।इस संबंध में हम लोगों ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग किये। थानाध्यक्ष अतरौलिया वीरेंद्र कुमार सिंह ने मामले का जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है, वहीं विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों ने भी जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस संदर्भ में जेई धीर सिंह से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।