जौनपुर । केराकत तहसील के जलालपुर थाना क्षेत्र में भाजपा नेता की बेटी का स्कार्पियो सवार नकाबपोश बदमाशों ने अपहरण कर लिया, भाजपा नेता की 13 साल की बेटी घर से सुबह साइकिल से स्कूल जा रही थी, उसी समय रास्ते में उसे रोक कर बदमाशों ने जबरन स्कॉर्पियो में बैठाकर वहां से भाग लिए, शाम करीब 5:00 बजे छात्र वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के तराव गांव के पास हाईवे के किनारे छत्रा खून से लथपथ मदहोश हाल में मिली, तब जाकर परिजनों को बेटी के अपहरण होने का जानकारी हुई, बताया गया कि कुछ ग्रामीणों ने घायल छात्रा को देखकर 112 पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, बदमाशों ने छात्रा का अपहरण जलालपुर थाना क्षेत्र के थौर गांव के पानी टंकी के पास किया, और पराऊगंज की तरफ से भाग निकले, छात्रा रेहारी गांव निवासी बताई जा रही है, छात्रा के पिता राजीव सरोज भाजपा मंत्री मंडल, एवं माँ बेबी सरोज भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी बताई जा रही हैं, जलालपुर पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।