अधिशासी अधिकारी की देखरेख में अध्यक्ष डॉक्टर सबा समीम सहित 25 वार्डों के सभासदों ने किया पौधारोपण

[google-translator]
(मुबारकपुर) आजमगढ़ । राष्ट्रीय पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मुबारकपुर के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्रा की देखरेख में अध्यक्ष डा. सबा शमीम सहित 25 वार्डों के सभासदों व नगर के सम्भ्रांतो के मौजूदगी में पौधारोपण का कार्यक्रम रोडवेज स्थित चौराहे पर किया गया । जिसमें श्री मिश्रा ने बताया कि नपा के चिन्हित 16 स्थानों सहित विभिन्न नपा क्षेत्रों 3531 पौधा रोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसको पूरा करने के लिए नपा द्वारा अभियान चला कर किया जाएगा, इस अवसर पर अध्यक्ष डा.सबा शमीम ने कहा कि पौधारोपण सभी को करना चाहिए, क्यों कि शुद्ध वातावरण के लिए पौधे जरूरी है, दूसरा कोई विकल्प नहीं है। इसलिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक होकर पौधारोपण करने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि हम जितना पौधारोपण करेंगे, उतना ही पेड़ तैयार होगा, और पेड़ से हमें ऑक्सीजन मिलेगी, कहा कि पौधों से जो ऑक्सीजन हमें मिलती है, वह शुद्ध होती है, और यही ऑक्सीजन हमारे जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा कि इसी लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आकर के इस पौधारोपण अभियान में हिस्सेदारी करने की जरूरत है । ताकि ज्यादा से ज्यादा पेड़ तैयार किया जा सके । कहा कि अभी कुछ रोज पहले की बात है जब कोरोना काल चल रहा था, तब ऑक्सीजन के सिलेंडर कम पड़ गए थे, ऐसे हाल में लोगों को जहां जिंदगी बचाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, वही लोग कोरोना काल के दौरान पीपल के पेड़ के नीचे पूरे दिन बैठे रहते थे, ताकि उन्हें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती रहे, इसी का नतीजा रहा की लोगों को शद्ध ऑक्सीजन मिलता था, और लोगों की जिंदगी बची, इसलिए हम लोग एक अभियान चला करके लोगों को जागरूक करें । ताकि ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण हो सके, कहा कि यही पौधे एक रोज बड़े होकर के पेड़ बनते हैं । और इस पेड़ से हम कई फायदे लेते हैं, इन पेड़ों की लड़कियों का उपयोग जहां घर के मकान के अंदर चौखट, बाजू, दरवाजा बनाने आदि के उपयोग में लेते हैं । वही उसकी टहनियां जलाने के कार्य करते हैं । इसलिए पेड़ हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी है । अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि मानव समाज कल्याण के लिए मानव की बड़ी भूमिका होती है, इस तरह जीवन को संचालित करने के लिए वृक्ष की आवश्यक होती है । इसलिए अपने चिन्हित स्थानों पर अधिक से अधिक पौधारोपण करें, जिससे मुबारकपुर नगर को वातावरण को शुद्ध वातावरण में और अधिक वृद्धि हो।
बता दे कि मुबारकपुर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्रा की दखरेख में नगर पालिका अध्यक्ष सबा समीम के साथ ही साथ 25 वार्डों के सभासद पौधारोपण अभियान में लगे हुए हैं । और मुबारकपुर नगर पालिका के दायरे में जितने भी खाली स्थान हैं, वहां पर पौधारोपण का कार्य कर रहे हैं, यह सभी लोग इस पौधारोपण अभियान को एक आंदोलन का रूप दे चुके हैं । इस अवसर पर दुर्ग विजय यादव, वरिष्ठ लिपिक राजन चौधरी, इरशाद अहमद, वशीर सभासद, नुरुल होदा, नईमुद्दीन, सुहेल अहमद, वकार अहमद, मासूम आज़मी, तनवीर अहमद, मोनू बाबू, दीपक शर्मा आदि लोग उपस्थित थे