(फरिहा) आजमगढ़ । निजामाबाद तहसील क्षेत्र के निकामुद्दीनपुर गांव के रहने वाले महावीर (80) पुत्र राजाराम आज यानी सोमवार को निजामाबाद तहसील में न्याय पाने के लिए धरने पर बैठे हुए है । स्थानीय तहसील क्षेत्र के निकामुद्दीनपूर गांव के रहने वाले महावीर पुत्र राजाराम ने बताया कि मेरे गांव के अरविंद कुमार मोर्य पुत्र रामकुमार मौर्य कुछ दिन पहले मेरे पास आए, और कहे कि बाबा आप नाबाल्द हैं, मेरा मकान आपके चक से सटा हुआ है, मुझको रहने में बहुत परेशानी होती है, मकान मेरा बहुत छोटा है कुछ जमीन हमें आप बैनामा कर दीजिए जिससे मेरे मकान की चौड़ाई बढ़ जाएगी, कई बार प्रयास करने के बाद मैंने 13 मार्च 2022 को एक बिस्सा जमीन 500000 रूपए में देने के लिए तैयार हो गया, उसके बाद गांव के अरविंद कुमार ने फोर्जरी करके दो गवाह फर्जी तरीके से तैयार करके मेरा 18 बिस्सा संपूर्ण जमीन फर्जी तरीके से लिखवा लिया, और एक बिस्सा की भी कीमत नहीं दिया, मौके पर कहा कि पहले आप जमीन लिख दीजिए, मैं आपके खाते में पैसा दे दूंगा, लेकिन खाते में कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया, और मुझे एक विस्वा की जगह 18 बिस्सा जमीन फर्जी तरीके से लिखवा लिया, जिसको लेकर मैं डद-रर की ठोकर खा रहा हूं, कई बार उप जिलाधिकारी निजामाबाद को प्रार्थना पत्र दिया, उप जिलाधिकारी निजामाबाद द्वारा जमीन पर स्टेट कर दिया गया है । धरने पर बैठे बुजुर्ग आदमी ने कहा कि अगर मुझे न्याय नहीं मिलेगा, तब मुझको कोई कड़ा कदम उठाना पड़ेगा, तहसील के अंदर धरने पर बैठे पीड़ित का चर्चा चारों तरफ हो रही है, अब देखना है कि बुजुर्ग को प्रशासन न्याय दिला पाता है कि नहीं ।