मुबारकपुर आज़मगढ़ मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लोहरा ग्राम पंचायत में स्थित लोहरा चौकी के परिसर में शुक्रवार को मिशन शक्ति, महिला एवं बाल कल्याण संगठन एवं साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम के तहत चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा साइबर अपराध से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय ने की। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने महिलाओं से किसी भी प्रकार की परेशानी या अपराध की स्थिति में बिना भय के पुलिस से संपर्क करने की अपील की। चौपाल के दौरान साइबर अपराधों जैसे ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, ओटीपी साझा करने से होने वाले नुकसान, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग तथा डिजिटल लेन-देन में सावधानी बरतने के बारे में भी विस्तार से बताया गया। पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों को बताया कि किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या साइबर हेल्पलाइन नंबर पर दें। महिलाओं को 112, 1090, 181, 108, 1076 जैसे हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई तथा बताया गया कि ये सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध हैं। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा दी गई जानकारी की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की। चौपाल में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी प्रमोद यादव, उपनिरीक्षक वरुणेश मिश्र, आशीष, प्रियंका तिवारी, मनीषा भारती, रोहित उपाध्याय, प्रधान रशीला देवी, अबुहाशिम, संतोष कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित रहे।
