माहुल(आजमगढ़)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला पर मंगलवार को मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह रहे मुख्य अतिथि जयनाथ सिंह व विशिष्ट अतिथि मतलूबपुर ग्राम प्रधान प्रेमसागर मोदनवाल रहे। अतिथियों ने गणेश जी के चित्र पर धूप दीप माल्यार्पण के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया। मुख्य जयनाथ सिंह ने कहा स्वास्थ्य केंद्रों पर इस तरह के परामर्श और मानसिक रोग के इलाज की व्यवस्था होनी चाहिए इस समय हर आदमी मनोवैज्ञानिक रूप से किसी न किसी समस्या को लेकर दबाव में रहता है और इसी समस्या चलते आगे जाकर वह अपना मानसिक संतुलन भी खो देता है जरूरी है कि इस तरह के शिविरों का आयोजन स्वास्थ्य केंद्रों पर होने से लोग परामर्श और उपचार कराने के साथ ही साथ जागरूक भी होंगे सीएचसी अधीक्षक डॉ. मोहनलाल ने बताया मानसिक रोग से जुड़े 21 मरीजों ने पंजीकरण कराया परामर्श व उपचार किया गया। मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित कुमार के द्वारा मरीजों को परामर्श व उपचार किया गया। इसमें अनींद्रा, गुस्सा अधिक आना, चिड़चिड़ापन, बेहोश हो जाना, किसी नशे का आदी हो जाना जैसे संबंधित समस्या के परामर्श और उपचार किये गये। इस मौके पर डॉ. ओपी चौरसिया, डॉ. एसके यादव, राजेंद्र गुप्ता, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. संगीता, कमलेश कुमार, रविंद्र सिंह बबलू, संजय सिंह, अमित श्रीवास्तव, सूबेदार गिरी, आदि रहे।।
