महराजगंज आजमगढ़ माँ की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर केयर नर्सिंग होम के संचालक द्वारा सेवा और मानवता का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया | इस अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया | शिविर में मरीजों की सामान्य जांच के साथ-साथ चिकित्सकीय परामर्श व आवश्यक दवाइयाँ भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद व असहाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण भी किया गया, जिससे ठंड के मौसम में उन्हें राहत मिल सके | कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ जवाहर लाल जायसवाल व उनके पुत्र डॉ विनोद जायसवाल, डॉ राजेश जायसवाल, मनोज जायसवाल व दीपक जायसवाल ने माता सुमित्रा देवी के चित्र पर दीप प्रज्जलित कर पुष्प अर्पित कर किया | कम्बल वितरण व निःशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत और संतोष साफ दिखाई दिया |स्थानीय लोगों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और दूसरों को भी सेवा कार्यों के लिए प्रेरित करते हैं | यह कम्बल वितरण कार्यक्रम महराजगंज ब्लाक के सहदेवगंज बाजार, कटान बाजार व मिश्रपुर जबकि निःशुल्क चिकित्सा शिविर महराजगंज बाजार स्थित केयर नर्सिंग होम व हड्डी अस्पताल पर किया गया |कार्यक्रम के समापन पर दिवंगत माता की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई |उपस्थित लोगों ने इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए इसे माँ के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया| केयर नर्सिंग होम के संचालक ने इस अवसर पर कहा कि माँ के संस्कारों से ही सेवा और परोपकार की प्रेरणा मिली है, और भविष्य में भी इसी प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे| कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों व क्षेत्रीय लोगों की सहभागिता रही|
