पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा
माहुल(आजमगढ़)। मतलूबपूर बाजार में निर्माणाधीन एक मकान पर काम कर रहे 37 वर्षीय राजगीर की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल है। प्रथम दृष्टया मौत का कारण अत्यधिक ठंड लगना बताया जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
मृतक की पहचान अंगद कुमार (37) निवास ग्राम चकतगे, ब्लॉक सठीयाव, थाना मुबारकपुर के रूप में हुई है। वह पिछले कुछ महीनों से मतलूबपुर बाजार में एक निर्माणाधीन मकान में ठेके के तहत राजगीर का काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह परसों से ही काम के लिए अहरौला आया था और गुरुवार को उसका यहां पहला कार्य दिवस था। जानकारी के अनुसार, अंगद कुमार जिस ठेकेदार के माध्यम से काम कर रहा था, वह बिना पंजीकरण के ठेकेदारी कार्य करा रहा था।। शुक्रवार की सुबह करीब 5:30 बजे जब ठेकेदार उसे जगाने पहुंचा तो कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। काफी प्रयास के बाद भी जब अंगद नहीं उठा तो अनहोनी की आशंका जताते हुए तत्काल डायल 112 पर सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। प्राथमिक कार्रवाई के बाद एंबुलेंस द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, प्रथम दृष्टया मौत का कारण ठंड लगना प्रतीत होता है, लेकिन पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी। बताया गया कि अंगद कुमार ने परसों शाम करीब 5 बजे अपने परिजनों से बात कर कहा था कि काम देर तक चलेगा और वह अगले दिन घर लौटेगा। किसी को यह अंदेशा नहीं था कि यह बातचीत उसकी अंतिम होगी। मृतक अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गया है। मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करने वाले अंगद की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस संबंध में थाना प्रभारी अहरौला रविंद्र पाण्डेय ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया ठंड से मौत का प्रतीत हो रहा है। वैसे अभी तक परिजन द्वारा किसी के नाम से कोई तहरीर नही मिली है, पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।।
