माहुल(आजमगढ़)। अहरौला कस्बे के राम जानकी मन्दिर परिसर में बरनवाल सेवा समिति अहरौला के द्वारा बरनवाल समाज के पुरोधा महाराजा अहिबरन जी का जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि विनय बरनवाल संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश के अगुवाई में भव्य रूप से तिरंगा और भगवा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई कई तरीके की झांकियां निकाली गई जिसमें रानी लक्ष्मीबाई भगवान भोलेनाथ, भारत माता सहित कई तरीके की झांकियां शोभायात्रा में निकाली गई। यह शोभायात्रा दिन के 1:00 बजे से मन्दिर परिसर से निकलकर अहरौला चौक होते हुए पकड़ी नहर बाईपास पहुंची वहां से वापस होकर शोभायात्रा राम जानकी मन्दिर पहुंची वहां पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसके बाद राष्ट्रीय गीत के साथ कई तरीके के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं ने नाटक और संगीत के माध्यम से उपस्थित लोगों के मन को मोह लिया कार्यक्रम समारोह में विधायक डॉक्टर संग्राम यादव भी पहुंचे और उन्होंने आयोजक मंडल से मिलकर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन के लिए धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा हर जातियों के अग्रज हैं और समय-समय पर उनका स्मरण करना चाहिए और इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से आने वाले पीढियो के लिए एक संदेश देना चाहिए इस मौके पर फूलपुर नगर पंचायत के चेयरमैन राम अशीष बरनवाल, पुनीत बरनवाल, मंजरी बरनवाल, सविता बरनवाल, प्रहलाद बरनवाल, अनुज बरनवाल, कक्कू बरनवाल, मनीष बरनवाल, टोनी बरनवाल, संतोष बरनवाल, संजय बरनवाल, मनोज बनवाल, आलोक बरनवाल, अशोक बरनवाल आदि उपस्थित रहे।।
